रेलवे लाइन के बीच में पत्थर क्यों डाले जाते है? Why are there Rocks on the Railway tracks In Hindi

knowledge in hindi

रेलवे लाइन के बीच में पत्थर क्यों डाले जाते है? Knowledge in Hindi

दोस्तो आपने रेलवे लाइन Railway Line तो देखी होगी। इसको रेलवे पटरी भी कहते है। इन पटरियों पर रेलगाड़ी चलती है जो हमारे आवाजाही का मुख्य साधन है। भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है।
अब बात करते है अपने सवाल पर की क्या आप जानते है कि रेलवे लाइन के बीच मे पत्थर Stone क्यों डाले जाते है?

Why are there Rocks on the Railway tracks in Hindi –

  • दोस्तो रेल जब पटरी पर चलती है तो उसके पहियो से बहुत ज्यादा Heat उत्पन्न होती है। यह गर्मी पटरी और पहियो के बीच मे घर्षण के कारण उत्पन्न होती है। ये पत्थर उस गर्मी को अवशोषित कर लेते है।
  • आपने अगर ये पत्थर देखे होंगे तो गौर किया होगा कि यह पत्थर स्लेटी होते है और ये तलछट चट्टानों से बने होते है जो कि ठंडी होती है।
  • एक दूसरा कारण यह भी है कि ये पत्थर, रेल के कारण होने वाले कम्पन्न Vibration को कम करते है क्योंकि जब रेलगाड़ी पटरी पर दौड़ती है तो बहुत ज्यादा आवाज करती है जिससे तेज कंपन्न होते हैं और इसी कम्पन्न को कम करने के किये इन पत्थरो का इस्तेमाल करते है।
  • अगर इन पत्थरों का इस्तेमाल ना किया जाए तो आसपास के मकानों और इमारतों को नुक्सान पहुचने की सम्भावना बनी रहती है।
  • इसके अलावा ये भूमि के कटाव को भी रोकते है। बारिश के दिनों में मिट्टी को खिसकने से भी रोकने का यह काम करते है।
तो दोस्तो आपको यह ज्ञानवर्धक बात केसी लगी ,हमे जरूर कॉमेंट बॉक्स में बताना। Knowledge In Hindi
Share on:

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

1 thought on “रेलवे लाइन के बीच में पत्थर क्यों डाले जाते है? Why are there Rocks on the Railway tracks In Hindi”

Leave a comment