52 ताश के पत्तों के नाम | Playing Cards Names In Hindi

ताश के पत्तों का खेल आपको जरूर पसंद होगा। इस लेख Playing Cards Names In Hindi में 52 ताश के पत्तों के नाम की जानकारी दी गयी है। यह इनडोर गेम्स की श्रेणी में आता है। इस खेल को कई प्रकार से खेला जा सकता है। यहां पर ताश के 52 पत्ते की जानकारी ‘Picture’ के साथ देने का प्रयास है।

ताश के पत्ते क्या होते है?

कागज के पतले गत्ते या प्लास्टिक के मैटेरियल से ताश के पत्ते बनते है। प्रत्येक ताश पर एक चित्र या अंक बना होता है। चित्र या अंक का रंग भी महत्वपूर्ण होता है। यह चित्र या अंक और उनका रंग ताश के पत्तों का नाम दर्शाते हैं। ताश के पत्तों की संख्या 52 होती है। इनके अलावा एक जोकर भी आता है। ताश का खेल इन 52 पत्तों से ही खेला जाता है। ये अमूमन हथेली की साइज के होते है जिससे खेलने में आसानी रहती है।

52 पत्तों का ताश का सेट डेक या पैक कहलाता है। ताश से कई प्रकार के खेल खेले जाते है जिनमें Rummy, Teen Patti, Solitaire इत्यादि आते है। ताश का खेल ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी खेला जाता है। ऑनलाइन रमी बहुत लोकप्रिय है जिसे खेलकर लोग लाखों कमाते है।

52 Playing Cards Names In Hindi With Pictures

ताश में मुख्यतः चार प्रकार (Suits) के पत्ते होते है। आइये अब इनके नाम (Tash Ke Patte Ke Naam) अंग्रेजी और हिंदी में जानने का प्रयास करते है।

  1. चिड़ी (Club)
  2. हुकुम (Spade)
  3. पान (Heart)
  4. ईट (Diamond)

चिड़ी और हुकुम के पत्ते काले रंग के होते है जबकि ईट और पान के पत्ते लाल रंग के होते है। इस तरह से ताश के पत्ते केवल दो रंग लाल और काले में होते है। प्रत्येक प्रकार के ताश के पत्तों की संख्या 13 होती है। प्रत्येक ताश के पत्ते पर अंक या चित्र अंकित होता है। यही अंकन ताश के कार्ड का नाम होता है। प्रत्येक अंक या चित्र के कार्ड की संख्या 4 होती है। यानिकि नीचे की तरफ दिये गए सभी कार्ड्स संख्या में 4 होते है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़े –

ताश के पत्तों के नाम – 52 Playing Cards Names In Hindi

1. इक्का (Ace)

Ace playing card

ताश में 4 इक्के होते है। हुकुम का इक्का, चिड़ी का इक्का, पान का इक्का और ईट का इक्का। हुकुम और चिड़ी का इक्का काला जबकि ईट और पान का इक्का लाल रंग का होता है। इस कार्ड पर A अल्फाबेट अंकित होता है। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।

इक्का चार प्रकार के होते है (Types Of Ace Playing Card) –

  • हुकुम का इक्का (Ace Of Spades)
  • चिड़ी का इक्का (Ace Of Club)
  • पान का इक्का (Ace Of Hearts)
  • ईट का इक्का (Ace Of Diamond)

2. बादशाह (King)

King Card Play

ये भी चार होते है। हुकुम, चिड़ी, ईट और पान का बादशाह। इन पर राजा का चित्र बना होता है। साथ ही प्लेइंग कार्ड के प्रकार के अनुसार चिड़ी, ईट, पान या हुकुम का चित्र भी होता है। K अल्फाबेट भी अंकित होता है।

  • हुकुम का बादशाह (King Of Spades)
  • चिड़ी का बादशाह (King Of Club)
  • पान का बादशाह (King Of Hearts)
  • ईट का बादशाह (King Of Diamond)

3. बेगम (Queen)

Queen Of Cards

52 ताश के पत्तों में 4 बेगम के पत्ते होते है। बेगम यानी कि रानी के चित्र के साथ ही Q अल्फाबेट अंकित होता है।

  • हुकुम की बेगम (Queen Of Spades)
  • ईट की बेगम (Queen Of Diamond)
  • पान की बेगम (Queen Of Hearts)
  • चिड़ी की बेगम (Queen Of Club)

4. गुलाम (Jack)

Jack Playing Cards Names

इसके भी 4 पत्ते होते है। J अल्फाबेट अंकित होता है।

  • पान का गुलाम (Jack Of Hearts)
  • ईट का गुलाम (Jack Of Diamond)
  • हुकुम का गुलाम (Jack Of Spades)
  • चिड़ी का गुलाम (Jack Of Club)

ऊपर दिये गए 4 Playing Cards Names क्रम से सबसे बड़े और महत्वपूर्ण होते है। इनके अलावा एक कार्ड जोकर भी होता है। अन्य ताश के पत्ते की जानकारी आगे दी गयी है।

यह भी पढ़े –

अन्य ताश के पत्ते की जानकारी (Tash Ke Patte Ke Naam)

5. दहला (Ten)

Ten of playing Card

इस कार्ड पर 10 का अंक छपा होता है। अन्य कार्ड की तरह ये भी संख्या में 4 होते है। उदाहरण के तौर पर पान का दहला (Ten Of Heart), हुकुम का दहला (Ten Of Spade) इत्यादि।

  • हुकुम का दहला (Ten Of Spades)
  • चिड़ी का दहला (Ten Of Club)
  • ईट का दहला (Ten Of Diamond)
  • पान का दहला (Ten Of Hearts)

6. नहला (Nine)

Playing cards names nine

इस पर 9 का अंक अंकित होता है।

  • हुकुम का नहला (Nine Of Spades)
  • चिड़ी का नहला (Nine Of Club)
  • ईट का नहला (Nine Of Diamond)
  • पान का नहला (Nine Of Hearts)

7. अट्ठा (Eight)

Eight of playing card

इस पर 8 का अंक छपा हुआ होता है।

  • हुकुम का अट्ठा (Eight Of Spades)
  • चिड़ी का अट्ठा (Eight Of Club)
  • ईट का अट्ठा (Eight Of Diamond)
  • पान का अट्ठा (Eight Of Hearts)

8. सत्ता (Seven)

Playing Card Seven

इस पत्ते पर 7 अंक अंकित होता है।

  • हुकुम का सत्ता (Seven Of Spades)
  • चिड़ी का सत्ता (Seven Of Club)
  • ईट का सत्ता (Seven Of Diamond)
  • पान का सत्ता (Seven Of Hearts)

9. छग्गा (Six)

Six of playing cards names

इस पर 6 का अंक अंकित होता है।

  • हुकुम का छग्गा (Six Of Spades)
  • चिड़ी का छग्गा (Six Of Club)
  • ईट का छग्गा (Six Of Diamond)
  • पान का छग्गा (Six Of Hearts)

10. पंजा (Five)

five of playing cards names

इस ताश के पत्ते पर 5 का अंक छपा होता है।

  • हुकुम का पंजा (Five Of Spades)
  • चिड़ी का पंजा (Five Of Club)
  • ईट का पंजा (Five Of Diamond)
  • पान का पंजा (Five Of Hearts)

11. चोग्गी (Four)

playing card four

4 का अंक अंकित होता है।

  • हुकुम की चोग्गी (Four Of Spades)
  • चिड़ी की चोग्गी (Four Of Club)
  • ईट की चोग्गी (Four Of Diamond)
  • पान की चोग्गी (Four Of Hearts)

12. तिग्गी (Three)

Playing cards of three

इस पर 3 का अंक छपा होता है।

  • हुकुम की तिग्गी (Three Of Spades)
  • चिड़ी की तिग्गी (Three Of Club)
  • ईट की तिग्गी (Three Of Diamond)
  • पान की तिग्गी (Three Of Hearts)

13. दुग्गी (Two)

Playing card two

इस पर 2 का अंक छपा होता है।

  • हुकुम की दुग्गी (Two Of Spades)
  • चिड़ी की दुग्गी (Two Of Club)
  • ईट की दुग्गी (Two Of Diamond)
  • पान की दुग्गी (Two Of Hearts)

इस तरह से हुकुम, चिड़ी, ईट और पान के 13 – 13 पत्ते होते है। कुल 52 ताश के पत्ते होते है। इनके अलावा दो जोकर भी ताश की गड्डी में आते है। इन जोकर्स का ताश के खेल में कोई उपयोग नही होता है। आप यह लेख “52 Playing Cards Names In Hindi” पढ़ रहे हो तो आपने गौर किया होगा की ताश के पत्तों में बादशाह की संख्या 4 होती है। इनमें से केवल पान के बादशाह (King Of Hearts) की मूंछ नही होती है। ऐसा क्यों होता है? शुरुआत में King Of Hearts की भी मूंछे हुआ करती थी। परन्तु बाद में Playing Cards की Redesign करने पर Designer पान के बादशाह की मूँछ बनाना भूल गया। इस भूल को बाद में सुधारा नही गया, आज तक बिना मूँछ का King Of Hearts ताश के पत्तों में आता है।

ताश पत्तों के खेल कौन कौनसे है? (Games Of Playing Cards Names)

  • Rummy
  • Solitaire
  • Poker
  • Callbreak

ताश के पत्तों के नाम और उनकी जानकारी पर यह लेख 52 Playing Cards Names In Hindi With Pictures आपको कैसा लगा? ताश के पत्तों के प्रकार लेख “Tash Ke Patte Ke Naam” को शेयर जरूर करें।

Share on:

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

2 thoughts on “52 ताश के पत्तों के नाम | Playing Cards Names In Hindi”

Leave a comment