इस आर्टिकल What Is Android In Hindi में एंड्राइड क्या है (Android Kya Hai) और उसकी सामान्य जानकारी है। Computer का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows होती है, ठीक उसी तरह से मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम Android होता है। एंड्राइड स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला सबसे प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है। गूगल कंपनी ने एंड्राइड को बनाया है। Android क्या है और इसके कितने Versions है। इन पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे।
एंड्राइड क्या है What Is Android In Hindi
Android एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस सॉफ्टवेयर का निर्माण गूगल कंपनी ने किया है। आप जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, उसमे मौजूद Software को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है। एंड्राइड Linux kernel बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। कई लोग मोबाइल चलाते है लेकिन Android नाम से अनभिज्ञ है। हमारा यह प्रयास है कि एंड्राइड क्या है (What Is Android In Hindi)? इस प्रश्न का उत्तर आपको मिले।
बिना Operating System के मोबाइल Run नही कर सकता है। मार्किट में एंड्राइड के अलावा एप्पल का iOS भी फेमस है। ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य मोबाइल एप्लीकेशन को चलाने में सहायक होता है। आप कॉल करते हो, गेम्स खेलते हो या फिर ब्राउज़र चलाते है। किसी भी प्रकार का टास्क बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के नही हो सकता है। Android एक यूजर इंटरफेस प्रोवाइड करता है जिससे स्मार्टफोन चलता है। यहां तक कि अगर मोबाइल में एंड्राइड सॉफ्टवेयर नही है तो आपका मोबाइल “ON” भी नही होगा।
एंड्राइड की विशेषता Android Kya Hai –
1. Android सॉफ्टवेयर का यूजर इंटरफेस बढ़िया होता है। यह अन्य एप्लिकेशन को आसानी से Run करता है। आसानी से समझा और उपयोग किया जाता है। साधारण यूजर भी इसे आसानी से उपयोग कर सकता है।
2. एंड्राइड सॉफ्टवेयर ज्यादातर भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयाली इत्यादि भाषाएं आती है।
3. वर्तमान के Latest Android Versions वीडियो कॉलिंग को भी सपोर्ट करते है। एंड्राइड मोबाइल में इंटरनेट एक्सेस करना भी आसान है। WiFi, वीडियो इत्यादि सेवाओ के लिए भी एंड्राइड कैपेबल होता है।
4. यह एक Free Open Source Software है जिसे कोई भी डेवलपर आसानी से कोडिंग कर सकता है।
5. Android ऑपरेटिंग सिस्टम के रेगुलर अपडेट्स भी आते रहते है। इससे एंड्राइड एक सिक्योर सॉफ्टवेयर होता है।
6. एंड्राइड के लिए कई सारी बेसिक Applications और Games गूगल प्ले पर मिल जाते है। इससे किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन को Install करना आसान है।
7. Android सॉफ्टवेयर मल्टीटास्किंग को सपोर्ट भी करते है। ठीक उसी तरह जिस तरह कंप्यूटर में विंडोज सपोर्ट करता है।
गूगल एंड्राइड का इतिहास Android History In Hindi –
एंड्राइड का इतिहास की बात करे तो इस सिस्टम सॉफ्टवेयर को गूगल ने बनाया है। एंड्राइड का आविष्कार एंडी रुबिन ने किया था। इसे Android Inc के तहत लांच किया गया था। बाद में गूगल ने इसके अधिकार खरीद लिए। पहला Android Software पर आधारित मोबाइल HTC ने बनाया था। आज एंड्राइड गूगल ही बनाता है और बेचता है।
वर्तमान में सबसे ज्यादा Android मोबाइल उपयोग किये जाते है। दुनिया की सभी बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियां Motorola, Samsung, Oppo, LG इत्यादि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करती है। प्रत्येक कंपनी Android Software को अपने मुताबिक कस्टमाइज करती है। केवल एप्पल मोबाइल एंड्राइड का उपयोग नही करता है।
Android मोबाइल एप्पल iOS के मुकाबले काफी सस्ता होता है। एंड्राइड सॉफ्टवेयर के कई सारे वर्शन है। इसके लांच से लेकर अब तक क़्वालिटी और फ़ीचर्स में काफी बदलाव आए है। क्या आप जानते है कि आपके Android मोबाइल में कोनसा Android Version है। यह जानने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें –
Settings – System – About Phone – Android Version ।
प्रमुख एंड्राइड वर्शन के नाम Android Versions –
एंड्राइड 1.0 अल्फा, बीटा – यह एंड्राइड वर्शन सबसे पहला वर्शन है। इसे 23 सितंबर, 2008 को लांच किया गया था।
एंड्राइड 2.3 गिंगरबर्ड, एंड्राइड 3.2 हनीकॉम्ब, एंड्राइड 4.1 जैली बीन, एंड्राइड 4.4 किटकैट, एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो, एंड्राइड 7.0 नौघट, एंड्राइड 8.0 ओरियो, एंड्राइड 9.0 पाई इत्यादि प्रमुख Android Software Versions है। एंड्राइड का हर नया वर्शन पुराने से बेहतर और एडवांस होता है। Android Version का नाम किसी मिठाई या चॉकलेट पर रखा जाता है। गूगल ने जितने भी एंड्राइड वर्शन लांच किए है वो अल्फाबेट के आर्डर में है।
आजकल एंड्राइड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल केवल स्मार्टफोन में ही नही होता है। इसका उपयोग स्मार्ट टीवी में भी किया जाता है। प्रत्येक Android Smartphone में गूगल की बेसिक Apps प्री इंसटाल आती है। इनमें गूगल प्ले, गूगल क्रोम, गूगल सर्च, जीमेल इत्यादि एप्लिकेशन प्रमुख है।
यह भी पढ़े –
नोट – इस पोस्ट What Is Android In Hindi में एंड्राइड क्या है (Android Kya Hai), इतिहास (Android History), विशेषता (Advantages Of Google Android) और एंड्राइड वर्शन (Android Versions In Hindi) के बारे में जानकारी कैसी लगी। यह पोस्ट “Android In Hindi” अच्छी लगी हो तो इसे शेयर भी करे।
bahut achi jankari diye acha lga