महान शायर अल्लामा इकबाल शायरी Allama Iqbal Shayari In Hindi

Allama Iqbal Shayari In Hindi – Top 5 Shayari In Hindi

Allama Iqbal Shayari In Hindi – दोस्तो आपने तराना ऐ हिन्द “सारे जहा से अच्छा ” तो सुना होगा। यह बेहतरीन नगमा उर्दू के महान शायर अल्लामा इकबाल ने लिखा था।

Hindi Shayari Of Allama Iqbal In Hindi –

वेसे इनका नाम मुहम्मद इकबाल था लेकिन बाद में अल्लामा इकबाल पड़ गया । अल्लामा का मतलब होता है विद्वान। अल्लामा इकबाल पेशे से वकील भी थे और दार्शनिक भी थे।
अल्लामा इकबाल का जन्म 9 नवम्बर 1877 को सियालकोट, पंजाब (जो कि अब पाकिस्तान में है ) में हुआ था और इनकी मृत्यु आजादी से पहले 21 अप्रैल 1938 को लाहौर में हुई थी।
अल्लामा इकबाल ने बहुत से बेहतरीन नगमे और शायरी लिखी, इन्ही में से कुछ आपके लिए लाया हूं।
Allama iqbal shayari in hidni

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले है इसकी यह गुलिस्तां हमारा

Shayari Of Allama iqbal in Hindi

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से
पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।

Allama Iqbal Best Shayari In Hindi

 

तेरी दुआ से कज़ा तो बदल नहीं सकती

मगर है इससे यह मुमकिन की तू बदल जाये

तेरी दुआ है की हो तेरी आरज़ू पूरी

मेरी दुआ है तेरी आरज़ू बदल जाये

allama iqbal shayari in hindi

सितारों से आगे जहां और भी हैं
अभी इश्क के इम्तिहां और भी हैं

Allama Iqbal In Hindi

 

मिटा दे अपनी हस्ती को गर कुछ मर्तबा चाहिए
कि दाना खाक में मिलकर, गुले-गुलजार होता है

Note:- Allama Iqbal Shayari In Hindi अगर पसंद आयी हो तो शेयर करे … Best Shayari Of Allama Iqbal In Hindi, Hindi Shayari Of Iqbal

Share on:

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

Leave a comment