Best Motivational Thought In Hindi –
सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती।
किसी के कदमो में और न किसी की नजरों में।
जो लोग सब्र करते है , ईश्वर उनका साथ देता है।
हर मुश्किल हालात में उनका साथ देता जो सब्र करते है।
इंसान अपनी पूरी जिंदगी में कई बार हताश होता है और इस हताशा में एक ही चीज़ उसका साथ देती है।
वो है सब्र।
सब्र के साथ इंसान हर वो मुकाम पा लेता है जो वो पाना चाहता है।
तो दोस्तों सब्र रखिये,ईश्वर आपके साथ होगा।
सब्र के साथ इंसान हर वो मुकाम पा लेता है जो वो पाना चाहता है।
तो दोस्तों सब्र रखिये,ईश्वर आपके साथ होगा।
For Motivation
nice thing