मेंढक के बारे में रोचक जानकरी Frog Information In Hindi

Frog Information In Hindi मेंढक के बारे में जानकारी

मेंढक Frog उन जानवरो में आता है जो जमीन और पानी दोनों जगहों पर रहता है। इसलिये मेंढक को उभयचर जन्तु कहा जाता है। इस आर्टिकल Frog Information In Hindi में मेंढक के बारे में जानकारी जानने का प्रयास करेंगे। मेंढक वेसे तो थल और जल दोनों जगह रहता है लेकिन जल में अपना जीवन ज्यादा व्यतीत करता है क्योंकि ऐसा करने से मेंढक ज्यादा जीता है।

Frog Information In Hindi
Frog In Hindi

1. मेंढक का मुख्य भोजन कीट पतंगे और कीड़े होते है।

2. दुनियाभर में मेंढककी 5000 से ज्यादा प्रजातिया पायी जाती है और यह दुनिया मे हर जगह पाये जाते है।

3. मेंढक Frog की आंख और नाक उसके चेहरे के ऊपरी हिस्से में होती है जिससे वो पानी मे चारो और देख पाता है।

4. मेढ़क पानी को अपने मुंह के अलावा शरीर के छिद्रों से पीते है।

5. फ्रॉग लम्बी छलांग लगाने में माहिर होते है क्योंकि इनके पिछले पैर आगे के पैरों से बड़े होते है।

6. कुछ मेंढकजहरीले भी होते है जिसने से गोल्डन डार्क फ्रॉग दुनिया का सबसे जहरीला मेंढक है। अगर यह मेंढक किसी को छू भी जाये तो मृत्यु तक हो सकती है।

7. दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक पश्चिमी अफ्रीका में मिला था जो 30 मीटर लम्बा और उसका वजन तीन किलोग्राम से भी ज्यादा था।

8. मेंढक Frog का जीवनकाल 10 वर्ष से अधिक होता है।

Essay On Frog In Hindi – About Frog In Hindi –

9. सर्दी के मौसम में मेंढक जमीन के नीचे शीतनिद्रा में रहते है और वो भी बिना खाये पिये रहते है।

10. नर मेंढक मादा मेंढक से आकार में छोटे होते है। मादा मेंढक अण्डे देती है।

11. फ्रॉग के बारे में यह भ्रांति है कि वो आसमान से बारिश के साथ गिरते है लेकिन असल मे ऐसा नही होता है। मेंढक बारिश के मौसम में जमीन से बाहर निकल आते है।

12. मेंढक Frog समुद्र का खारा पानी नही पी सकते है इसलिए वो मीठे पानी मे रहते है।

13. मेंढक ऊपरी जबड़े में मौजूद दांतो से शिकार को खाता है। मेंढक की जीभ भी बहुत लंबी होती है जिसकी सहायता से दूर उड़ते किट पतंगे को भी पकड़ कर खा जाता है।

14. मेंढक पानी मे आसानी से तैर सकता है क्यूंकि इसके पैरो की उंगलियां झिल्लीदार होती है।

15. कुछ जगहों पर सिंग वाले मेंढक भी पाए जाते है जिनके आंखों के ऊपर पर सिंग होते है।

16. अफ्रीका के जंगलों में लाल रंग के मेढ़क Frog मिलते है जो घोड़े की तरह आवाज करते है। कुछ जहरीले मेंढक भी होते है जिनके जहर का इस्तेमाल वहां के आदिवासी करते है। यह मेंढक के जहर को तीर पर लगाकर किसी जानवर का शिकार करते है। ज्यादातर मेंढक टर्र टर्र की आवाज करते है।

यह भी पढ़े  – 

Frog Information In Hindi Or Essay On Frog In Hindi का आर्टिकल कैसा लगा और इस पोस्ट “About Frog In Hindi” को शेयर करे।

Share on:

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

Leave a comment